Blogger per traffic kese badaye in hindi blog kese banaye
Blogger per traffic kese badaye in hindi
Blog by Shubham gaur
Blog per traffic kese badaye in hindi
1. Keywords research kare aur accha content banaye.
2.Quality content and seo friendly
3.long article likhe
4.e mail ka use karke blog per traffic badaye
5.social media ki help se blog per traffic badaye.
6.create backline.
7.question and answer site ko join kare.
8.use internal links
9. Use different keywords.
Blogging की दुनिया में सभी Bloggers, Blog पर Traffic बढ़ाने के लिए प्रतिदिन काम करते है और इंटरनेट पर लाखों आर्टिकल्स और वीडियोस, Blog पर Traffic बढ़ाने की जानकारी भी देते है लेकिन सिर्फ आर्टिकल्स पढ़ने और वीडियोस देखने से Blog पर Traffic नही बढ़ता है।
Blog पर Traffic बढ़ाने के लिए हमे प्रतिदिन कुछ नया सीखते हुए, New Experiments करने होते है। जो Experiments आपके ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने में सफल होते है उन्हें उपयोग करने के साथ नए Experiments भी करते रहना होता है।
इस पेज पर आप Blog पर Traffic बढ़ाने के Working तरीको को पढ़ेंगे और मैं विस्वास दिलाता हूँ कि इन तरीको का उपयोग करने से आपके Blog पर Traffic जरूर बढेगा।
Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये?
शुरुआत में सभी नए Bloggers सिर्फ Blog को Design करने में बहुत अधिक समय बर्बाद करते है और बिना किसी Research के Blog पर Post और Pages बनाते है।जिसकी वजह से नए Bloggers की शुरुआती मेहनत बर्बाद होती जाती है और शुरुआती समय मे Blog पर Traffic नही आता है।
यदि Blog को Setup करने को Setup के तुरन्त बाद से थोड़ी बहुत Research ले साथ SEO Friendly Blog Post बनाई जाए और Traffic को बढ़ाने के लिए काम किया जाए तो Blog पर जल्दी ही अच्छा Traffic आने लगता है
यदि आप पहले से अपने Blog पर काम कर रहे है और Blog Design होने के साथ कुछ Post और Pages भी Publish हो गए
तो भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि अभी तक जो समय बर्बाद हो गया है उसे भूलकर अब थोड़ी Research के साथ Blog पर सही तरीके से काम करके Blog पर Traffic बढ़ाया जा सकता है
ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होते
1. Professional Blog Desi
जिस तरह एक पीले रंग के Background, लाल रंग के Text और बेकार Font Size वाली Website पर जाने के बाद आप 2 Second में Site को बंद कर देंगे और दुबारा ऐसी Website पर नहीं जाएंगे उसी तरह बेकार Design वाले Blog को कोई पसंद नही करता और कोई दुबारा ख़राब डिज़ाइन वाले Blog पर नही जाता है।
Blog Design खराब होने से लोग Blog से तुरन्त बाहर जायेगे जिससे Blog का Bounce Rate बढेगा और लोग Blog पर दुबारा नही आएंगे तो Google की Algorithm के हिसाब से आपका Blog कम विश्वाशपात्र होगा। जिससे Blog किसी भी Search Engine में Rank नही होगा और आपके Blog पर Traffic नही आएगा।
अतः Blog की Design अच्छी होना बहुत जरूरी है।
अपने Blog के लिए एक Proffessional Design वाली Theme का चुनाव करें। जिससे आपके सभी पाठकों को Design पसंद आये और सभी Users Blog के Contents को आसान तरीके से पढ़ कर सके।
Theme का चुनाव करने के लिए नीचे दिए गए बिंदु को देखे।
Theme Proffessional दिखती हो।
Theme में आपकी जरूरत के सभी विकल्प जैसे Sidebar, Featured Images आदि होने चाहिए।
Blog कम समय में लोड होना चाहिए जिसके लिए Fast WordPress Theme का चुनाव करे।
WordPress Theme Responsive और Mobile Friendly होनी चाहिए।
Blog की Design को बेहतर बनाने के साथ Blogging के लिए जरुरी सभी आवश्यक Function वाली Theme का चुनाव करने के लिए Newspaper Theme या अन्य Best WordPress Theme को खरीद सकते है।
2. Publish Quality Content
सभी जानते है कि Blogging की दुनिया मे Content ही राजा होता है मतलब जितना अच्छा Blog का Content होगा। उतने अधिक पाठक Blog को पसंद करेंगे।
Google ने भी साफ कहा है कि सिर्फ Users के लिए Post लिखिए औरआपकी पोस्ट अच्छी होगी तो Google Automatic आपकी Post को Rank करेगा।
अतः Blog पर सिर्फ Quality Content ही Publish करें। जो Users के लिए Helpful और उपयोगी हो।
Content को बेहतर बनाने के लिए नीचे के points को ध्यान में रखे।
Reasearch – Blog के Content को बेहतर बनाने के लिए Post लिखने से पहले Post के विषय पर पूरी तरह Research करें और समस्त जानकरी को समझ लेने के बाद ही Post लिखना आरम्भ करे।
Headings – Content को समझने में आसान और Attractive बनाने के लिए बेहतरीन Headings का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है। Article में 4 से 5 Pragraph के बाद एक आकर्षक और उपयोगी Heading जरूर रखे।
Remove Boaring Content – लोगो को अपना समय बर्बाद करना बिल्कुुुल पसन्द नही होता है इसलिए Article को बड़ा करने के Boaring contents को मत जोड़ें।
Article में सिर्फ उपयोगी Lines जोड़े ताकि लोग boar न हो और Content को पूरा पड़े। जिससे Time On Page बड़े और Bounce rate कम रहे।
3. Article Length
आज भी में जब लोगो के Blogs को देखता हूं तो अधिकतर Posts में लगभग 500 से 700 Words ही होते है।
यही कारण है कि उनके Posts कभी Viral नही होते है।
अधिक Traffic के लिए Post को Viral करना बहुत जरूरी होता है और Contents को Viral करने के लिए Articles का Long होना बहुत जरूरी है
Buzzsumo के अनुसार 3,000 से 10,000 Words के Posts अधिकतर शेयर की जाती है क्योकि अधिक words मतलब अधिक Engagement rate, जो आपके Posts को Viral करती है
अतः यदि आपको पोस्ट को Search Engines में पहले पेज पर दिखानी है या Social media पर Viral करनी है तो प्रत्येक Post में 2000+ Words जरूर लिखें
4. Keywords Research
पोस्ट लिखने से पहले Keywords research करना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आप बिना Keyword Research के Post लिखेंगे। तो वह अंधेरे में तीर चलाने के जैसा काम होगा और आपके Post बहुत मुश्किल से Rank होंगे। इसलिए पोस्ट लिखना शुरू करने से पहले Keywords Research जरूर करके
Keywords Research में मुख्य तीन चीजे आती है।
Find Keywords
Analyse Competition On keywords
Choose low Competition Keywords
Keywords Research सम्बंधित सभी कामो को Semrush (Paid) Tool का उपयोग करके आसनी से कर सकते है।
Free में Keywords Research करने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी क्योकि लिए आपको दो तीन Tools का उपयोग करना होगा ) पहला tool Google keywords planner का उपयोग करना बेहतर रहेगा क्योकि इस Tool से Keywords की Average Monthly Searches आसनी से पता कर सकते है।
#2) Keywords Everywhere का उपयोग करके आप आसनी से सभी Keywords पर Competition Check कर सकते है।
इसके लिए आपको Keywords Everywhere को Install करके Chrome या Firefox Browser में Add करना होता है उसके बाद आप किसी भी Keywords को Google में Search करते है तो आपको Competition, Search Volumes और CPC show होता है।
#3) LSI Graph – Long Tail Keywords खोजने के लिए आप LSI Graph का उपयोग कर सकते है यह बहुत ही आसान है और अच्छे Long Tail Keywords प्रदान करता है।
Google में Search करके आप Related Searches का उपयोग करके भी बेहतरीन Long Tail Keywords खोज सकते हैं।
नीचे की Image को देखकर Google से Long Tail Keywords खोजना सीख सकते है।
Loading time कम करने के लिए आपको Blog की निम्न चीजो को Optimize करना होता है।
Blog की Images को Optimize करें।
Java Scripts और CSS को Minify करें।
Blog के Server Response Time को कम करें
Light Weight वाली थीम का उपयोग करें।
कम से कम Redirection का उपयोग करें।
6. Search Engine Optimization
यह Blog Traffic बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण point है क्योकि SEO के बिना किसी Blog पर अच्छा TRAFFIC आना बहुत मुश्किल होता है।
Search engine से Blog पर एक दिन में लाखो Visitor आ सकते है जिसके लिए Blog को Search Engine Friendly बनाना जरूरी होता है।
यदि Blog, Search Engines के लिए Optimize नही होगा तो Blog पर Organic Traffic नही आएगा। और Traffic बढ़ाने के सभी तरीके किसी काम के नही होंगे।
SEO में बहुत सारी Algorithms होती है आपको सभी को ध्यान में रखकर Blog पर काम करना है
वैसे तो SEO की कोई 100% सही परिभाषा नही है लेकिन पुराने Bloggers और Webmasters के Experiance के हिसाब से इसके लिए काम कर सकते है।
Blog को SEO Friendly बनाने के लिए। प्रतिदिन कम से कम एक घण्टा SEO के लिए देना होगा। जिसके बाद एक से दो महीने में आप जरूरी SEO सीख जायेगे और अपनी website को SEO FRIENDLY बना पाएंगे।
SEO को मुख्यतः 2 भागो में बांटा गया है
On-page Optimization – जब आप Blog पर काम करते है जैसे Pages या Posts बनाते है या Blog की Design बदलते है तो यह सभी काम On Page Optimization के अंतर्गत आते है।
Blog पर On Page Optimization करने के लिए आपको Blog Design, Title, Meta Description, Keywords, Tags, internal Links, External links, Images और अन्य Media आदि को Search Engines के लिए optimize करना होता है
On-page optimization में हमे सभी काम Blog पर करने होते है इसलिए यह सभी काम हम आसनी से कर सकते है।
यदि आपका Blog WordPress पर है तो आप कुछ Plugins जैसे SEO By Yoast के द्वारा सभी काम आसानी से कर पाएंगे।
Off-page Optimization – Off Page Optimization के सभी काम हमे अपनी Website के बाहर करने होते है।
जैसे – High Quality Backlink बनाना, Social Sites से Traffic Drive करना, Forums से Traffic Drive करना आदि।
यह काम थोड़ा अधिक समय लेता है क्योंकि इसके लिए हम दूसरी Websites पर निर्भर होते है लेकिन यदि आप प्रतिदिन 1 घण्टे Off Page SEO पर देते है तो आपका Blog के लिए Off Page Optimization बेहतर रहती है।
7. Guest Blogging
Guest Blogging बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आपको प्रत्येक Guest post से पूरी जिंदगी के लिए दूसरे अच्छे ब्लॉग से traffic Drive कर सकते है
Guest Post के द्वारा एक नयी Do Follow Backlink भी आसानी से मिल जाती है जो op page Optimization को मजबूत करती है और Domain Authority को बढ़ाती है।
Guest post करने के लिए आपके Blog से सम्बन्धित Topics वाले दूसरे Top Blogs को खोजकर प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक guest post जरूर करनी चाहिए
एक Top Blog पर Guest पोस्ट करने से आपको 1000 Visitor प्रतिदिन का Refferal Traffic आसानी से मिल सकता है।
Guest Blogging करते समय निम्न चीजे याद रखनी चाहिए।
जिस Blog पर Guest post करनी है उस Blog की Domain Authority और Page Authority आपके Blog की DA और PA से अधिक हो।
सिर्फ आपके Blog Niche से सम्बंधित Blogs पर Guest Post करें।
अधिक Traffic वाले Blogs को पहले Guest Post दे।
8. Blog Commenting
Blog Commenting भी Traffic और No Follow Links बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है।
इसके लिए आपको Blog से सम्बन्धित Top Blogs को खोजना है और उनकी Posts पर Comments करने होते है।
Blog Comments के द्वारा आपको No follow links प्राप्त होते है जिससे कुछ हद तक Domain Authority और Page Authority बढ़ती है और आपकी Comments को देखकर लोग आपके Blog के बारे में जानने के लिए कोशिस भी करते है जिससे Blog Traffic बढ़ता है।
Blog Commenting करते समय याद रहे कि आपको किसी भी Low Quality Website पर Comments नही करने है और एक दिन में अधिक से अधिक 10 Comments करें।
Note : नए ब्लॉगर Blog Comments करते समय Spamming करते है जैसे कमेंट Section में Blog Links या Email Id आदि भी लिख देते है जोकि गलत तरीका है ऐसा करने से आपकी कमेंट Approve नहीं की जाती है।
इसलिए किसी भी Blog Post पर कमेंट करते समय याद रहे कि आपको Name Section में आपका नाम, URL Section में वेबसाइट का URL, Email Section में Email Address और Message section में Blog पोस्ट से संबंधित टिप्पड़ी लिखनी है ऐसे करने से आपकी कमेंट Approve होने के Chance अधिक होंगे
9. Reply On Comments
आपके ब्लॉग की सभी Comments का Reply जरूर दे क्योकि इससे Blog के Readers के बीच अच्छा Connection बनता है और Users आपके Blog पर अधिक Time रहते है।
Google भी Comments अधिक होने और आपके Posts को Helpful समझता है और Search Result में ऊपर दिखता है।
यदि कोई Spam Comments करता है तो उसको Approve न करे और तुरंत Delete करें। क्योंकि ऐसी Comments से Blog की Ranking कम होती है और Blog Hack होने का खतरा रहता है।
10. Share On Social Sites
आज के समय मे Social sites पर बहुत Traffic होता है और इनकी मदद से आप Blog पर आसानी से Traffic बड़ा सकते है।
आप अपने ब्लॉग पर Regularly unique और बहुत ही useful आर्टिकल पब्लिश करते हैं, लेकिन आर्टिकल के लिए Keyword Research नहीं करते हैं, तो आपकी साइट Google search result में रैंक नहीं करेगी और आपकी साइट Oragnic traffic प्राप्त नहीं कर पायेगी। यहाँ एक आर्टिकल है –Keyword Research Kaise Kare in Hindi
Blog by Shubham gaur
Visit again 👇 click
https://shubhamgaurofficial.blogspot.com/2021/03/life-after-death-by-shubham-gaur.html






Accra content hai
ReplyDeletegood knowlage
ReplyDelete